आरसीबी के आईपीएल खिताब जीतने के बाद हजारों फैंस टीम की एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए थे. ऐसे में भगदड़ मच गई.
बेंगलुरु:बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट पर बुधवार को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में 1 महिला भी शामिल हैं. 33 लोग घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर है. यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक एकत्र हुए थे. इस दौरान स्टेडियम के गेट पर भगदड़ मच गई और ये पूरी घटना घट गई. आरसीबी ने मंगलवार को अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.
आरसीबी फैंस की हुई मौत आरसीबी की आईपीएल जीत के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्टेडियम के गेट की ओर भीड़ उमड़ पड़ी जिससे भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने मृतकों और घायलों के नाम और अन्य विवरण अभी साझा नहीं किए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.