रायपुर में वित्तीय धोखाधड़ी का पर्दाफाश: मोबाइल फाइनेंसिंग घोटाले के मास्टरमाइंड ‘Lovely’ गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर पुलिस ने फर्जी लोन स्कीम और मोबाइल फाइनेंसिंग फ्रॉड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर बड़ी आर्थिक ठगी का खुलासा किया

रायपुर पुलिस ने फर्जी लोन स्कीम और मोबाइल फाइनेंसिंग फ्रॉड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर बड़ी आर्थिक ठगी का खुलासा किया की राजधानी रायपुर में एक बड़ी वित्तीय ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस ने सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ ‘Lovely’ को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अजमानी ने मोबाइल फोन फाइनेंसिंग और फर्जी लोन योजनाएं दिखाकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की। पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, आरोपी ने पीड़ितों को आसान लोन और मोबाइल फोन फाइनेंसिंग के प्रस्ताव देकर अपने जाल में फंसाया, और जब वे सौदे के लिए तैयार हुए, तो इनमें से अनेक लोगों से ठगी कर ली गई।

पुलिस के त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी के पास से 16 एप्पल आईफोन बरामद किए गए हैं, जिनकी खरीदारी भी फर्जीवाड़े से की गई बताई जा रही है। सारा मामला रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है, जहां पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटाकर छानबीन की और आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब डिजिटल लोन और फाइनेंसिंग स्कीम के नाम पर देशभर में फर्जीवाड़े के मामलों में तेज़ी देखने को मिल रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोन या फाइनेंसिंग ऑफर को स्वीकार करने से पहले उसकी गहन जांच करें तथा केवल विश्वसनीय और रजिस्टर्ड संस्थानों से ही सौदा करें। डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध किसी भी अप्रशिक्षित योजना या कंपनी से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे घोटाले अक्सर कमजोर वित्तीय स्थिति वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

पुलिस विभाग ने अपने बयान में विश्वास दिलाया है कि वे समाज में धोखाधड़ी जैसी अपराधों पर सख्ती से हमला करते रहेंगे और जनता के विश्वास की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। जांच प्रक्रिया जारी है और पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे मामलों पर पैनी नजर रखी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *