हंगामे के बीच मेयर एजाज ढेबर ने विकासोन्मुखी बजट पेश किया नगरवासियों को,दी सौगात 1,475 करोड़ रुपए के बजट की…

Spread the love

कोरोना काल में दो साल के लंबे अंतराल के बाद रायपुर नगर निगम का बजट पेश किया गया है। 90 लाख रुपए घाटे के इस बजट में कई अच्छे प्रावधान किए गए हैं। सामान्य सभा शुरु होते ही भाजपा समेत विपक्षी पार्षदों ने हंगामा शुरु कर दिया। बावजूद इसके आज महापौर एजाज ढेबर ने 1475 करोड़ का विकासोन्मुखी बजट पेश किया है । महापौर एजाज ढेबर ने शहर सरकार का बजट पेश करने जाने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद भी लिया

राजधानी रायपुर के नगरवासियों के लिए सुनहरा दिन रहा

बजट पेश करने जाने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया

महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी रायपुर की प्रगति, खुशहाली व समृद्धि का अशीर्वाद प्राप्त करने के बाद निगम सभा कक्ष के लिए गोबर से बने सूटकेस में बजट लेकर पहुंचे जो वाकई आकर्षण का केंद्र रही वही बजट पेश करने के पहले नगर निगम में राज्यपाल अनसुइया उईके निगम सदन पहुंची इस दौरान महापौर ने राज्यपाल का स्वागत किया इसके बाद नगर निगम हाल में रखे गांधी जी के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर महापौर ने राज्यपाल के आमंत्रण पर बजट के नगर निगम में पहुंचने पर अभार व्यक्त किया राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में ये भी कहा की आज नगर निगम के बजट में आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ इस सम्मान के लिए महापौर एजाज ढेबर की आभारी हु

महापौर एजाज ढेबर ने बजट पेश करते हुए शहर की मुख्य योजनाओं को गिनाते हुए जानकारी देते बताया की….

  • शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना, दाई दीदी मोबाइल मेडिकल यूनिट योजना
  • धनवंत्री जनेरिक मेडिकल स्टोर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, योजना
  • सरोवर सौंदर्यीकरण कार्य, उध्यानी का विकास, स्मार्ट रोड योजना का क्रियान्वयन,
  • बाजार विकास योजना से मिला मालिकाना हक, बालाजी स्वामी ट्रस्ट की दूरी अंतरराज्य बस टर्मिनल
  • बेहतर, अर्बन प्लैनिंग के अनुरूप मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण,
  • चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, यांत्रिक पद्धति से सड़कों की सफाई,
  • स्वच्छता में आगे, महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर
  • तृतीय समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने योजना,
  • रायपुर नगर निगम क्षेत्र में निवासरत वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए बैंकों का चक्कर न लगाना पड़े जिसके लिए एटीएम प्रदान करने की योजना,
  • रायपुर नगर निगम में महात्मा गांधी सदन में रघुपति राघव राजा राम की धुन कन्या योजना
  • अमृत मिशन 24 घंटे जल्द जलापूर्ति योजना,
  • ऑनलाइन सुविधा नल कनेक्शन एवं सामुदायिक भवनों की बुकिंग,एल ऑनलाइन करने योजना,
  • भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु नहीं है,
  • सुविधा एक सेकंड में एक क्लीन पर मानचित्र आवेदन कर्ता को प्राप्त कर सकता है,
  • राजस्व योजना जैसे इन योजनाओं को गिनाया।
महिला समूहों द्वारा निर्मित गोबर से बने दो बैग गांधी सदन की सामान्य सभा में पेश की गई

रायपुर नगर निगम के आगामी वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए आया था फुल अनुमान 1395 करोड़ 84 लाख 51 हजार रूपए है जिसमें पूंजी खाता है 938 करोड़ 74 लाख 31 हजार डिपॉजिट बाय 26 करोड़ 40 लाख रुपए है।
वही 1375 करोड़ का बजट में निगम का बजट पहले से आधा जरूर होगा लेकिन आम लोगों से जुड़ी एक योजना शुरू होने जा रही है। जिसमें लोगों को काम वाली बाई, कापरेंटर, प्लंबर, एसी मैकेनिक, मेहंदी लगाने वाली, खाना बनाने वाली, दुल्हन श्रृंगार, होम डेकोरेटेर आदि छोटे-बड़े कामों के लिए अब तक भटकना नहीं पड़ेगा।
साथ ही 1375 करोड़ का बजट में निगम का बजट पहले से लेकिन आम लोगों से जुड़ी एक योजना शुरू होने जा रही है। जिसमें लोगों को काम वाली बाई, कापरेंटर, प्लंबर, एसी मैकेनिक, मेहंदी लगाने वाली, खाना बनाने वाली, दुल्हन श्रृंगार, होम डेकोरेटेर आदि छोटे-बड़े कामों के लिए अब तक भटकना नही पड़ेगा.

  1. प्रारंभिक शेष बजट में 78 करोड़ 39 लाख 98 हजार रूपए की राशि पारित हुआ.
  2. कुल वार्षिक आय 1,395 करोड़ 84 लाख 51 हजार रूपए राशि.
  3. कुल 1,475 करोड़ 15 लाख 24 हजार रूपए की राशि हुआ जारी.
  4. 70 वार्ड के लिए 10-10 लाख रुपए दिया जाएगा.
  5. नगर निगम के सभी कर्मचारियों का 5-5 लाख रूपए का बीमा.
  6. बजट पारित करने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने जानकारी देते हुए कहा की, इस बार 1475 करोड़ रूपए का बाजार जारी किया गया है जिसमें ट्राफिक, स्कुल, रोड़, महिलाओ को रोजगार, महिला सशक्तिकरण से जुडी तमाम विकासोन्मुखी बजट की योजनाओ को जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *