रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल 2022 ने रचा इतिहास चेतन भगत, अनुराग बसु, अभिनेता विजय विक्रम सिंह रहे खास मेहमान..

Spread the love

रायपुर, 14, 15 अक्टूबर राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल 2022 का धूम मची हुई है।

14 अक्टूबर को कार्यक्रम के पहले दिन पद्मविभूषण तीजन बाई मशहूर लेखक चेतन भगत और बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर अनुराग बसु समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।उद्घाटन सत्र में प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर,वरिष्ठ पत्रकार और रंगकर्मी सुभाष मिश्रा भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की आयोजक प्रीति उपाध्याय ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य आर्ट, लिटरेचर और फिल्म के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करना था। हमने पहले बार यह आयोजन किया है,लेकिन जनता से शानदार प्रतिसाद मिलने से हम उत्साहित हैं। रायपुर लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ आयोजक प्रीति उपाध्यय और वरिष्ठ पत्रकार संदीप अखिल परिचर्चा में शामिल हुए।

परिचर्चा के दौरान चेतन भगत ने साहित्य और सिनेमा पर काफी विस्तार से कई बातें कहीं। इसके अलावा उन्होंने अपने जीवन के कई अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि रायपुर आर्ट् लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल जैसे आयोजन प्रति वर्ष होते रहना चाहिए।परिचर्चा के दौरान सभागार में उपस्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को देखकर चेतन भगत खुश नजर आये। जब उन्हें बताया गया कि यह किसी प्राइवेट कान्वेंट स्कूल के बच्चें नहीं,बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार के शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के बच्चें हैं,तो उन्होंने सरकार की स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना की जमकर सराहना की। नई फिल्म पॉलिसी का छत्तीसगढ़ को मिलेगा फायदा,लोगों से कहता हूं अपने घर जा रहा हूं

कार्य्रकम में शामिल होने वाले जाने माने निर्देशक अनुराग बसु ने रायपुर फिल्म फेस्टिवल के आयोजन पर ख़ुशी जताई उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी के एक सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ में आर्ट और फिल्मों को लेकर अब नया रास्ता बनेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्मों को लेकर बेहतरीन पॉलिसी तैयार की है

,छत्तीसगढ़ फिल्म जगत में नया आयाम हासिल करेगा। अनुराग बसु से परिचर्चा के दौरान मशहूर गीतकार मीर अली मीर को भी सम्मानित किया गया, साथ ही छत्तीसगढ़ के फ़िल्मकार मनोज वर्मा और चर्चित फिल्म चमन बहार के निर्देशक अपूर्व बड़ग़ईयां भी शामिल हुए।

अनुराग बसु मूलत भिलाई शहर के रहने वाले हैं,इसलिए उनका छत्तीसगढ़ से गहरा नाता है।

अनुराग बसु ने यह भी बताया कि वह छत्तीसगढ़ की संस्कृति से आज बहूत दूर नहीं हुए हैं

इस पैनल में विशेष रूप से संस्कृति विभाग के डायरेक्टर विवेक आचार्य उपस्थित थे तथा उन्होंने शासन की फ़िल्म पॉलिसी की खूबियों को सभागार में उपस्थित दर्शकों को बतलाया।

रायपुर वालों ने बिग बॉस को देखा,कहा अभी तक सिर्फ सुना था मशहूर टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस में आवाज़ देने वाले स्वर कलाकार और अभिनेता विजय विक्रम सिंह भी इस आयोजन का हिस्सा बने। विजय विक्रम सिंह ने पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े छात्र छात्राओं से सवाल जवाब के दौरान बताया कि वॉइस ओवर का क्षेत्र असीमित संभावाओं से भरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *