रायपुर. राजधानी में स्वाइन फ्लू पैर पसार रहा है. प्रदेश में रायपुर स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां रोज औसतन 5-6 मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को भी 5 मरीज मिले थे.
प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू के 145 मरीज मिल चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 35 हैं. वहीं राजधानी में अब तक 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज जारी. अभी तक 104 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. मरीज चिन्हित होने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है. आईसीयू, वेंटीलेटर सहित ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है.स्वास्थ्य विभाग ने लक्षण दिखने पर लोगों से तत्काल जांच कराने की अपील की है. डाॅक्टरों के मुताबिक, स्वाइन फ्लू का भी कोरोना जैसे सिम्टम्स होते हैं. सही समय में इलाज मिलने पर तेजी से रिकवर किया जा सकता है. सिम्टम्स को नजरअंदाज करना लोगों को भारी पड़ सकता है.