Chhattisgarh: Road accident happened in Abhanpur
राजिम पुन्नी मेला जा रहे भिलाई के श्रद्धालु अभनपुर में केंद्री के पास हादसे का शिकार हो गए. तेज रफ्तार वाहन के डिवाइडर से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार, भिलाई के सुभाष नगर के रहने वाले महिलाएं गाड़ी में राजिम में पुन्नी मेला में शामिल होने जा रही थीं. अभनपुर में केन्द्री के पास तेज रफ्तार गाड़डी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें 6 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में घायल 3 महिलाओं और 1 ड्रायवर को गंभीर हालत में मेकाहारा रेफर किया गया है, जहां एक की उपचार के दौरान मौत मौत हो गई..
मृतकों में सुचिता साहू 65 वर्ष, काजल 60 वर्ष, सविता दास 65, रीना चौधरी 75 वर्ष, रीना दास 75 वर्ष शामिल है।
6 महिलाओं की मौत…
3 घायलो का इलाज चल रहा है