रायपुर : प्रदेश में रविवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विभिन्न पदों पर परीक्षा आयोजित किया है। इसमें राज्यभर के 1.30 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इधर राजधानी में परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां कर ली गई है। राज्य के अन्य सेंटरों पर परीक्षा को लेकर तेैयारी की गई है।
परीक्षा के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। राजधानी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर निधि साहू समेत अन्य अधिकारी को जिम्मेदारी मिली है।
उल्लेखनीय है कि इस बार डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएससी के 30 पदों समेत विभिन्न प्रशासनिक 171 पदों के लिए परीक्षा होने जा रही है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख 13 फरवरी को तय की है। इस दिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी।
पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 मई को आयोजित की जाएगी। 171 पदों में से डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएसपी के 30 पदों पर परीक्षा होगी।