प्रधानमंत्री मोदी आज से 20 अप्रैल तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे। 27 साल से बीजेपी शासन में

Spread the love

कई कार्यक्रमों में होगे शामिल।

  • प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे

साथ-साथ उद्धाटन भी करेंगे। मोदी 18 अप्रैल को गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे और अगले दिन वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी : बनासकांठा के दियोदर में बनास डेयरी संकुल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।बनासकंठा में नया डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया गया है.

  1. प्रतिदिन करीब 30 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण होगा,
  • करीब 80 टन मक्खन,
  • एक लाख लीटर आईसक्रीम
  • 20 टन खोया और छह टन चॉकलेट का उत्पादन होगा

दोपहर ढाई बजे जामनगर में डब्ल्यूएचओ के पारंपरिक औषधियों के वैश्विक केंद्र की आधारशिला रखेंगे और डब्ल्यूएचओ महानिदेशक से चर्चा करेंगे

पीएम मोदी 20 अप्रैल को गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और बाद में दाहोद में आदिजाती महा सम्मेलन में भाग लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।दोपहर बारह बजे मॉरीशस के प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात होगी। दोपहर 2:30 बजे दाहोद में दाहोद और पंचमल से जुड़े विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी जाएगी। इसके बाद पीएम दिल्ली लौट आएंगे।आपको बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी शासन में है और पिछले विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस ने कड़ी टक्कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *