PM Modi Oath Ceremony : मोदी आज शाम 7:15 बजे लेंगे पीएम पद की शपथ

Spread the love

आज यानी यानी 9 जून को नरेंद्र मोदी अपने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. समय शाम 7.15 बजे मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण आयोजित होना है, जिसमें कई विदेशी मेहमान भी शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह की सभी ताज़ा जानकरी हम समारोह संपन्न होते तक बताते रहेंगे.

नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून शाम 7.15 को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी अपने गठबंधन दल एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगी. आज शाम 7.15 बजे मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण आयोजित होना है, जिसमें कई विदेशी मेहमान भी शामिल हो रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह की कवरेज FOURTHPILLARSNEWS वेबसाइट पर देख सकते हैं जिसमे देश-दुनिया समेत तमाम खबरें पढ़ने के लिए हमारे पोर्टल पर क्लिक करें. वहीं, FOURTHPILLARSNEWS हमारे यूट्यूब चैनल पर भी शपथ ग्रहण समारोह की कवरेज देख सकते हैं. नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में किस सांसद को कौन सी कैबिनेट दी जाएगी, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह मे 8,000 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. सार्क समेत विभिन्न देशों के विदेशी नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और रविवार को नई दिल्ली पहुंचने की योजना बना रहे हैं.

ज्यादा से ज्यादा गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. सार्क समेत विभिन्न देशों के विदेशी नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *