भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना स्थापना दिवस. मना रहा है, इस मौके पर आज पार्टी के सभी सांसद कमल के फूल वाली खास भगवा टोपी पहनकर संसद भवन पहुंचेंगे ,इस टोपी को 11 मार्च गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहना था. इसे गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने तैयार कराया
संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) की तरफ से सभी सासंदों को कहा गया था कि छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर वह इस खास टोपी को पहनकर आना है.
प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए। #SthapnaDiwas https://t.co/37EI6tAVmF
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 6, 2022
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थापना दिवस पर वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जनसंघ से लेकर आज तक के सभी नेताओं को नमन किया, साथ ही pm मोदी ने बीजेपी को सबसे बड़ी और जिमेदार पार्टी बताया
Modi के संबोधन को भाजपा के सभी सांसद, पार्टी अध्यक्ष और वरिष्ठ मंत्रियों ने सुना . इस दौरान सभी भगवा टोपी पहने रहे और बाद में संसद सत्र में भी इन टोपियों को पहनकर जाएंगे.पढ़ें