PM मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर: एकता नगर में 280 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, आज सरदार पटेल की जयंती मनाए

Spread the love

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौक़े पर पीएम मोदी ने गुजरात में 2 सौ 80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया और केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर एकता की शपथ भी दिलाई और ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में भाग भी लिया

पीएम मोदी आज (31 अक्टूबर) को केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। सबसे पहले वे सुबह करीब 7:15 बजे पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे।

और पीएम मोदी ने भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के शानदार एयर शो का अवलोकन भी किया। राष्ट्रीय एकता दिवस की इस परेड में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 दलों ने भाग लिया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *