देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी और प्रधानमंत्री Narendra Modi ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर युवा लड़कियों के साथ रक्षा बंधन मनाया. यह उनके लिए काफी विशेष रक्षा बंधन था जिसमें पीएमओ में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की बेटियों के साथ यह त्यौहार मनाया. इस त्यौहार में सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर और ऑफिस में काम करने वाले सभी मौजूद रहे.रक्षा बंधन के इस उत्सव की तसवीरें पीएम ने शेयर करते हुए सभी को त्यौहार की शुभकामनाएं दी और यह भी लिखा की “इन युवाओं के साथ एक बहुत ही खास रक्षा बंधन…”
. पीएम ने अपने आवास पर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान PMO में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर की बेटियों ने पीएम मोदी को राखी बांधी. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान बच्चियों से उनका नाम और हालचाल पूछा. पीएम का आशीर्वाद पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे. पीएम मोदी ने बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाने की फोटो भी शेयर की हैं.