जी हाँ खेल-खेल में बच्ची बनी करोड़पति, महज 15 साल की उम्र में अरबपति बनकर लेगी रिटायरमेंट लेगी जो
अपने आप में किसी अपवाद से कम नही
इस दुनिया में हर किसी का सपना करोड़पति बनने का होता है लेकिन कामयाब, कुछ ही लोग हो पाते हैं जिनका भरोसा और विश्वास खुद पर पुख्ता होता है
वहीं कुछ खुशनसीब लोग ऐसे भी होते हैं, जो बचपन में ही इस सपने को पूरा कर लेते हैं. ऐसी ही एक बच्ची है पिक्सी कर्टिस. ऑस्ट्रेलिया निवासी पिक्सी कर्टिस अभी 10 साल की है और बीते ये एक साल में ही उसकी कुल संपत्ति बढ़कर 96 करोड़ रुपए हो गई है.
15 साल की पिक्सी की कंपनी ने इस क्रिसमस पर ही 50 लाख रुपए से ज्यादा के खिलौनों की बिक्री कर 15 साल में रिटायरमेंट लेने की सोच ली
बता दें कि पिक्सी की मां रॉक्सी भी एक सफल बिजनेस वूमेन हैं और कई सफल कंपनियों की मालकिन हैं. पिक्सी की इस सफलता ने उसे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर कर दिया है. यही वजह है कि पिक्सी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या एक लाख से ज्यादा है. अब पिक्सी अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल करती है.
पिक्सी फिजेट्स के खिलौने लोगों ने इतने पसंद किए कि एक माह में ही कंपनी को मोटी कमाई हुई.