रायपुर-Petrol Price Hike: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज गई है. मंगलवार से पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा होगा. नई कीमतें मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू हो गयी है.
Petrol Price Hike नई कीमतों के मुताबिक अगर राजधानी रायपुर की बात करें तो मंगलवार को यहां पेट्रोल की कीमत 106.06 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं डीजल की कीमत 97.37 रुपये प्रति लीटर हो गया. आठ दिन में यह सातवीं बढ़ोतरी है, इसके साथ अब तक पेट्रोल के दाम करीब 4.90 रुपये बढ़ चुके हैं.
- क्या है महानगरों का हाल
राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को यहां पेट्रोल की कीमत 100.21रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है, कोलकाता में आज पेट्रोल 108.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 108.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. कोलकाता में डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक करा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 104.43 रुपये लीटर से बढ़कर आज ₹104.90 रुपये पर पहुंच गया है और डीजल 95.00 रुपये लीटर मिल रहा है.