लंबे समय से भाजपा से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार झा को लेकर सूचना आ रही है कि उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है. माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से प्रसारण पत्रकारिता में एसए की शिक्षा प्राप्त कर चुके पंकज झा वर्ष 2004 से भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं.
2005 से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. वे 2004 से अब तक प्रदेश भाजपा के आधिकारिक मुखपत्र दीपकमल के संपादक नियुक्त थे. इसके साथ ही वे नीति और अनुसंधान विभाग भाजपा छत्तीसगढ़ के सदस्य, पुस्तकालय विभाग भाजपा छत्तीसगढ़ के सदस्य रह चुके हैं.बता दें कि अमेरिका, मेक्सिको, थाईलैंड और नेपाल का दौरा कर चुके पंकज कुमार झा पिछले तीन लोकसभा व 4 विधानसभा चुनावों में प्रदेश मीडिया एवं अन्य विभागों में महत्वपूर्ण सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.