ओल्ड लिसनर्स ग्रुप ऑफ़ छत्तीसगढ़ जोन रायपुर श्रोता संघ ने 20अगस्त को मनाया रेडियो श्रोता दिवस

Spread the love

रायपुर : 20 अगस्त 2025 ओल्ड लिसनर्स ग्रुप ऑफ़ छत्तीसगढ़ जोन रायपुर श्रोता संघ ने 20अगस्त को मनाया रेडियो श्रोता दिवस

जिसमे प्रदेश भर के रेडियो श्रोता रायपुर के वृंदावन हॉल में एकत्रित हुए इस कार्यक्रम में आकाशवाणी रायपुर के अधिकारी वी राजेश्वर, पंकज मेश्राम, धर्मदीप,डोंगरे सुमिता राय बर्मन, नेमीचंद साहू, महेन्द्र साहू,उद्घोषक ,चौपाल के उद्घोषक चंपेश्वर गोस्वामी,समाचार वाचक शुभ्रा भट्टाचार्य, राहुल शर्मा व युववाणी कम्पियर ऋषभदेव साहू इन सभी का रेडियो श्रोता संघ के द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध लोक गायिका कविता वासनिक थी.. साथ ही महेंद्र मोदी, ओल्ड लिसनर्स छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल देवांगन , और झावेन्द्र ध्रुव सहित कई अन्य भी कार्यक्रम शामिल थे…

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप के मैनेजिंग डॉयरेक्टर महेंद्र मोदी होंगे, जो कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड से रायपुर पहुंचे हैं ।

20 अगस्त को रेडियो श्रोता दिवस का कार्यक्रम आयोजन हुआ

रायपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेडियो श्रोताओं का एक विशाल रेडियो श्रोताओं का समूह ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ छत्तीसगढ़ जोन के तत्वाधान में 20 अगस्त रेडियो श्रोता दिवस के अवसर पर इकट्ठे हुए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप के मैनेजिंग डॉयरेक्टर महेंद्र मोदी होंगे, जो कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड से रायपुर पहुंचे हैं ।

कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि आकाशवाणी रायपुर केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख श्री वी. राजेश्वर, कार्यक्रम प्रमुख श्री पंकज मेश्राम, छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती कविता वासनिक, बलौदाबाजार के सुप्रसिद्ध रेडियो श्रोता व वरिष्ठ पत्रकार रामाधार पटेल थे । यह जानकारी लिस्नर्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल देवांगन व मार्गदर्शक झावेन्द्र कुमार ध्रुव ने दिया ।

आगे बताया कि यह कार्यक्रम 20 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वृंदावन हाल में आयोजित हुआ । इसमें छत्तीसगढ़, झारखंड के साथ ही बड़ी संख्या में रेडियो श्रोता शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन युवा कवि गीतकार डॉ चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी ने अनोखे अंदाज में किया ‌।

इस अवसर पर रायपुर के लोकप्रिय कराओके कलाकार अपनी प्रस्तुति दी, तो वहीं मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री पवन छिब्बर अपनी कला का प्रदर्शन कर बिनाका गीतमाला के एनाउंसर अमीन सायानी जी की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर रायपुर के सुप्रसिद्ध रेडियो श्रोता है मोहनलाल देवानंद, झावेन्द्र कुमार ध्रुव, रतन जैन, अनिल तिवारी, ललित साहू, एसपी गोस्वामी डॉक्टर प्रदीप जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

भवदीय- मोहनलाल देवांगन प्रदेशाध्यक्ष -ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ छत्तीसगढ़ -जोन कटोरा तालाब -रायपुर छत्तीसगढ़.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *