National Mathematics Day-राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया गया

Spread the love

भानुप्रतापपुर/ भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन ने गणित के क्षेत्र में अपना अतुल्यनीय योगदान दिया है। गणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया । तब से पूरे भारतवर्ष में इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी परिपेक्ष में शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर के गणित विभाग में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया।

उन्होंने गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज, पचैयाप्पा कॉलेज, ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज से पढाई की। उन्होंने संख्या सिद्धांत, गणितीय विश्लेषण, अनंत श्रृंखला और निरंतर अंशों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है

कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रो. रमेश कुमार दर्रो ने गणित दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को हुआ था। इसी दिन को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया की शुन्य से लेकर पाई तक और पाई से प्रमेय दिए सभी गणितीय योग जन्म भारत धरा के गणितज्ञ ने दिये।

विशेष अतिथि डॉ. नसीम अहमद मंसूरी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए गणित का दैनिक जीवन में अनुप्रयोग के बारे विस्तार से बताए

विशेष अतिथि आईक्यूएसी समन्यवक रितेश कुमार नाग ने बधाई देते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जन्म मद्रास प्रेसीडेंसी के इरोड में हुआ था।

गणित विभाग के विभागाध्यक्ष जीवन साहू ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस हमें नवाचार के उत्प्रेरक के रूप में गणित की भूमिका को स्वीकार करने का अवसर प्रदान करता है। महान गणितज्ञ के द्वारा कैंसर तथा ब्लैक होल जैसे समस्या के लिए सूत्र निर्माण किया है। इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का संचालन बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हेमंत वर्मा ने किया।

भारत का वह महान गणितज्ञ जिसके लिए खेल थीं संख्याएं श्रीनिवास रामानुजन भारत के महान गणितज्ञ के तौर पर जाने जाते हैं. उनके जन्मदिन को भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता है. उन्हें संख्यओं की बहुत ही हैरान करने वाली जानकारी रहा करती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *