रायपुर: चीन में इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 2020 के बाद सबसे बुरी स्थिति है.चीन में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ें हैं. ऐसे में भारत में भी इसे लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं. कोरोना मामलों को देखते हुए चीन के कई शहरों में सक्त लॉकडाउन की स्थिति बन गई है..
- लॉकडाउन से देश के अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर
- पिछले 10 हफ्तों में चीन में 14000 से भी अधिक मामले
कोरोना के मद्देनजर चीन के कई शहरों में अस्थाई हॉस्पिटल तैयार किए गए हैं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि देश ‘जीरो कोविड नीति’ के साथ रहेगा. जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 हफ्तों में चीन में 14000 से भी अधिक मामले सामने आ गए हैं और इसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट के अधिक केस हैं. इसके चलते कई जगहों पर लॉकडाउन भी लगाया गया है. बताया जा रहा है कि, चीन के इस लॉकडाउन से देश के अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ सकता है
चीन के 10 शहरों में लॉकडाउन लगाया गया
चीन के कई शहरों में लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोग घरों में कैद हैं. जिस प्रांत में कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं वहां सक्त लॉकडाउन लगाया गया है. अब तक चीन के 10 शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि और कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.