उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) शुक्रवार को गुजरात(gujrat) के दौरे पर पहुंचे, जहां अहमदाबाद में उन्होंने रोड शो किया तो देर रात गांधीनगर में मां हीराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।
दो साल बाद मां से मिले पीएम
साथ में खाना खाया
पीएम मोदी दो साल बाद गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले। उन्होंने साथ में खाना भी खाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को यहां पहुंचे और अहमदाबाद में रोड शो भी किया, रोड शो दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी का अहमादाबाद में रोड शो करीब 9 किलोमीटर तक चला, जिस दौरान उन्होंने राज्य की जनता से मुलाकात की। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग पीएम मोदी पर फूल माला बरसाते हुए उनका स्वागत कर रही थी। प्रधानमंत्री का रोड-शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से गुजरात बीजेपी हेडक्वार्टर तक था। फूलों की मालाओं से सजी खुली जीप में सवार प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के किनारे जमा हुए सैकड़ों समर्थकों और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और देर रात वह गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उनके साथ रात का भोजन भी किया।
- सड़कों पर भीड़ उमड़ी
- खुली जिप में पीएम मोदी
- 2 साल बाद अहमदाबाद गए मोदी
- फूलों की मालाओं से सजी खुली जीप में सवार प्रधानमंत्री