सर्वश्रेठ फ़िल्म और निर्देशन का फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार मिला “लापता लेडीज़” को

Spread the love

गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया झील के पास स्थित है बहुउद्देश्यीय स्टेडियम ईकेए एरिना जहाँ सम्पन्न हुआ 70 वां फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार समारोह…जिसमें किरण राव द्वारा निर्देशित फ़िल्म “लापता लेडीज़” को विभिन्न श्रेणियों में 13 फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार प्राप्त हुए इसी फ़िल्म के लिए समीक्षकों का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रतिभा रान्टा को , रविकिशन ( सर्वश्रेष्ठ सहभिनेता छाया कदम (सर्वश्रेठ सह अभिनेत्री ) , सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री नितांशी गोयल , सर्वश्रेष्ठ संगीतकार राम संपत , सर्वश्रेष्ठ गीतकार प्रशांत पाण्डेय , और सर्वश्रेष्ठ गायक अरिजीत सिंह को भी पुरस्कृत किया गया

इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म होने का और साथ ही सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार प्रदान किया गया

“लापता लेडीज़” को विभिन्न श्रेणियों में 13 फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार प्राप्त हुए

फ़िल्म जिगरा के लिए समीक्षकों का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता राजकुमार राव ने

सर्वश्रेठ गायिका का पुरस्कार जीता मधुबंती बागची ने फ़िल्म स्त्री-2 के लिए चंदू चैम्पियन में सर्वश्रेठ अभिनय के लिए पुरस्कृत हुए अभिषेक बच्चन तो सर्वश्रेठ अभिनेत्री के रूप में पुरस्कृत हुईं आलिया भट्ट सर्वश्रेठ नवोदित अभिनेता के रूप में पुरस्कृत किये गए लक्ष्य फ़िल्म “किल” के लिए इस प्रकार समीक्षकों का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता शूजित सरकार ने ने फ़िल्म “आय वॉन्ट टू टॉक” के निर्देशन के लिए इसी तरह सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार जीता फ़िल्म आर्टिकल-370 के लिए आदित्य सुहास जम्भाले ने और मडगांव एक्सप्रेस के लिए कुणाल केम्मू ने समारोह में फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को मरणोपरांत और अभिनेत्री ज़ीनत अमान को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *