
केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण आई जल प्रलय से हुए भूस्खलन में 174 लोगों की मौत हो गयी है और अनेक लोग अभी भी लापता हैं . वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ वायनाड के दौर पर जाने वाले थे लेकिन ख़राब मौसम के चलते उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा है . केरल सरकार ने इस हादसे में मारे लोगों की पुण्य समृति में दो दिन का शोक घोषित किया है।

केरल प्रशासन भूस्खलन के बाद लापता लोगों की संख्या आंकने के लिए डेटा एकत्र कर रहा है । ज़िला प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार सुबह संवाददाताओं को बताया कि ज़िला आपातकालीन संचालन केंद्र की एक विशेष टीम भूस्खलन के हादसे से पहले इलाके में रह रहे नागरिकों के डेटा से मिलान करके इस हादसे के बाद मिले लोगों और लापता लोगों की संख्या का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इसके लिए राशन कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज़ों की सहायता ली जा रही . उद्योगपति गौतम अडाणी ने ‘एक्स’ पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए लिखा है कि , वायनाड में हुईं दुखद मौतों से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।अडाणी ग्रूप इस कठिन समय में केरल के साथ खड़ा है।
