केरल के वायनाड में जल प्रलय और भूस्खलन में अनेक लोगों की मौत

Spread the love

केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण आई जल प्रलय से हुए भूस्खलन में 174 लोगों की मौत हो गयी है और अनेक लोग अभी भी लापता हैं . वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ वायनाड के दौर पर जाने वाले थे लेकिन ख़राब मौसम के चलते उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा है . केरल सरकार ने इस हादसे में मारे लोगों की पुण्य समृति में दो दिन का शोक घोषित किया है।

केरल प्रशासन वायनाड में भूस्खलन में लापता गुए लोगों की संख्या का पता लगाने में जुटा है और मलबे में फंसे लोगों को ढूँढने और बचाने के लिए बुधवार सुबह से बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया।

केरल प्रशासन भूस्खलन के बाद लापता लोगों की संख्या आंकने के लिए डेटा एकत्र कर रहा है । ज़िला प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार सुबह संवाददाताओं को बताया कि ज़िला आपातकालीन संचालन केंद्र की एक विशेष टीम भूस्खलन के हादसे से पहले इलाके में रह रहे नागरिकों के डेटा से मिलान करके इस हादसे के बाद मिले लोगों और लापता लोगों की संख्या का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इसके लिए राशन कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज़ों की सहायता ली जा रही . उद्योगपति गौतम अडाणी ने ‘एक्स’ पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए लिखा है कि , वायनाड में हुईं दुखद मौतों से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।अडाणी ग्रूप इस कठिन समय में केरल के साथ खड़ा है।

हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर अपना सहयोग दे रहे हैं… उधर कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक एस अभिलाष के अनुसार सक्रिय मानसूनी अपतटीय निम्न दाब क्षेत्र के कारण वायनाड , कालीकट , कासरगोड , कन्नूर और मलप्पुरम ज़िले भारी वर्षा का प्रकोप झलने के लिए विवश हुए हैं . पूरा कोंकण क्षेत्र भारी वर्षा से प्रभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *