मेरा होना, तुम्हारे होने से ही है. CM बघेल ने विवाह के 40 बसंत तय किये

Happy Anniversary
Spread the love

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल (Mukteshwari Baghel) की शादी की सालगिरह (Marriage Anniversary) आज 3 फरवरी को है। आज आप दोनों ने ज़िन्दगी के इस सुहाने सफ़र का 40 पुरे कर लिए है आज ही के दिन दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इस बात को cm बघेल ने हर कदम पर साबित किया है,फिर वोह राजनीति,घर,परिवार या समाज ही क्यों न हो उनका मुस्कुराता चेहरा ओज और सकारात्मकता से भरपूर रहता है।
वोह जितने अपने परिवार के लिए हैं, उतने ही अपनी जनता के लिए 
उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने भी हर धुप छाव में उनका साथ दिया है वोह मानती हैं,    
ज़िंदग़ी हंसते-मुस्कुराते गुज़र जाने का नाम है हर लम्हा, हर क्षण बहुत
कीमती है क्योंकि ग़ुज़र जाने के बाद यह वापस नहीं आएगा। जीवन समय की इकाई से बना है इसलिए एक लमहे में सौ लमहों को जी लेने वाला ही जीवन का सदुपयोग कर सकता है,और हम उन्ही में से खुद को एक मानते हैं रेत की तरह फिसलते वक्त के साथ खुद को दरिया की तरह बहा देने वाला ही,सच में जीवन-विषय का दार्शनिक है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी के लिए बेहद खास दिन है।
हालांकि आज ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम तय है, जिसकी वजह से सीएम बघेल की व्यस्तता काफी ज्यादा हैं। आज सुबह 10.30 से शाम 5.30 तक राहुल गांधी के आगमन से प्रस्थान के दौरान सीएम बघेल पूरी तरह व्यस्त रहेंगे। 
अपनी शादी की सालगिरह पर सीएम भूपेश बघेल ने एक फोटो अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेयर की है। इस फोटो में सीएम भूपेश अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ नजर आ रहे हैं। इसी फोटो को शेयर कर सीएम बघेल ने सालगिरह पर अपने दिल की बात कही है।


इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जीवन के बीते 40 वैवाहिक बसंतों को एक लाइन में सार संक्षिप्त किया है। उन्होंने अपनी पत्नी मु​क्तेश्वरी बघेल के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर हैंडलर पर शेयर किया है। तो साथ ही लिखा है कि ‘मेरा होना, तुम्हारे होने से ही है’। इस सार संक्षेप एक लाइन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते 40 सालों को अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल को समर्पित कर दिया है।
                                                                     
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *