हरदा/रोलगाव-आज महाशिवरात्रि का महापर्व देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भगवान शिव की उपासना में इस दिन व्रत करने की मान्यता होती है. वर्ष भर में 12 शिवरात्रियां आती हैं . हालांकि, फाल्गुन माह की शिवरात्रि को सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण माना जाता है।.आज देश के अधिकांश शिव मंदिरों से बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. आईए इस पावन मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में चलते हैं
और जानते हैं कि कैसे भोले के भक्त शिव भक्ति मे डूबे हुए हैं….
भगवान शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन किसी महापर्व से कम नहीं होता. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हम पहुंचे हरदा के समीप ग्राम रोलगांव के जलधारेश्वर धाम में, माचक नदी के तट पर जगमगाती रोशनी से सराबोर,शांत वातावरण में बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही थी, सुबह मंदिर में विशेष तैयारियों के साथ पूजा-पाठ और आरती की गई , सुबह से ही भक्तो की भीड़ लगी हुई हैं, मंदिर प्रांगण में खिचड़ी एवम प्रसाद वितरण सुबह से ही जारी है, आज के दिन मंदिर परिसर में मेले जैसा माहोल रहता है , श्रद्धालु चंदन का तिलक लगाएं. बेलपत्र, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, वस्त्र आदि अर्पित करते है और. शिव जी के समुख दीप जलाते हैं। हरदा से राजेश बांके की रिपोर्ट….