
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन
…………………
शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा के हिंदी विभाग द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिनांक 3/2/2025 सोमवार को महाकवि निराला जयंती का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का विषय “निराला के साहित्य में जीवन-मूल्य एवं प्रासंगिकता” रहा। उक्त कार्यक्रम संस्था प्रमुख डा.आनंद कुमार मिंज के मार्गदर्शन एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डा.राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा.पूजा पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक, शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली जिला दुर्ग (छ.ग.) उपस्थित रहीं।

डा.पाण्डेय ने निराला साहित्य के विविध पक्षों पर बात करते हुए महाकवि निराला को संघर्ष एवं त्याग का कवि बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा.राजेश कुमार ने निराला के जीवन संघर्षों के अनछुए पहलुओं एवं प्रासंगिकता पर विचार रखे। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए डा.दीपेश मिश्र ने कहा कि निराला जी के देखने का दायरा बहुत बड़ा है। निराला जी को देखना मतलब वेदना से गुजरते हुए यथार्थ को स्पर्श करना है।
