75 वर्षीय श्री अरुण हजारे ने ‘ए’ ग्रेड में पी जी की परीक्षा पास की..

Spread the love

श्री अरुण कृष्ण राव हजारे ने 75 वर्ष की आयु में राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय,नागपुर से ‘ए’ ग्रेड/प्रथम श्रेणी में “आरएसटीएम थॉट्स” में एम.ए. की परीक्षा (जून,2024) उत्तीर्ण की है. बीई (सिविल),बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा, इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट में पी जी डिप्लोमा तथा एलएलबी श्री ए के हजारे वीआरसीई (अब वीएनआईटी) से (1972 बैच) स्नातक हैं.

एक बेहतरीन मिसाल हैं 75 वर्षीय श्री हजारे जी, जो कि कोल इंडिया लिमिटेड (वेकोलि/बीसीसीएल) में कार्यरत्त थे

31 दिसंबर,2010 में वे बीसीसीएल,धनबाद से महाप्रबंधक (सिविल/मानव संसाधन विकास ) के पद से रिटायर हुए.वे कोल इंडिया रिटायर्ड अफसर्स असोसिएशन (सीएमओएआई) के उपाध्यक्ष हैं.अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *