
श्री अरुण कृष्ण राव हजारे ने 75 वर्ष की आयु में राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय,नागपुर से ‘ए’ ग्रेड/प्रथम श्रेणी में “आरएसटीएम थॉट्स” में एम.ए. की परीक्षा (जून,2024) उत्तीर्ण की है. बीई (सिविल),बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा, इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट में पी जी डिप्लोमा तथा एलएलबी श्री ए के हजारे वीआरसीई (अब वीएनआईटी) से (1972 बैच) स्नातक हैं.
