लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. इसके साथ ही कई सीटों पर अप्रत्याशित रूप से उम्मीद से हटकर बीजेपी के विश्वासपात्र कार्यकर्ताओं को इस बार पार्टी ने टिकट दी है. इसी कड़ी में राजस्थान के जलौर-सिरोही सीट से बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी पर विश्वास जताते हुए, अपने तीन बार के सांसद रहे देव जी पटेल का टिकट काट लिया है.
राजस्थान के जलौर-सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार लुंबाराम चौधरी को टिकट दिया है. यह फैसला भी चौंकाने वाला है. क्योंकि बीजेपी ने यहां से तीन बार के अपने सांसद रहे देवजी एम पटेल का टिकट काटकर लुंबाराम चौधरी को मौका दिया है.
लोकसभा चुनाव में जालौर- सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा ने लुंबाराम चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाने के साथ ही एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है कि संगठन में कद मायने नहीं रखता है. बता दें कि लुंबाराम चौधरी सिरोही जिले के वाड़ेली गांव के रहने वाले है.