हैदराबाद : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे फेज की वोटिंग आज सोमवार 20 मई को हुई. मुंबई, जिसे देश की आर्थिक राजधानी कहते हैं वहां भी आज मतदान हुआ. इस वोटिंग में बड़े बिजनेस मैन और नेताओं-अभिनेताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों से वोट करने की अपील की.
इस बीच वोटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने भी बड़ी घोषणा की है. रेस्तरां एसोसिएशन की तरफ से 20 और 21 मई को 20 फीसदी ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ का ऐलान किया गया है.
मुंबई में वोटिंग में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को 100 से भी ज्यादा रेस्टोरेंट में 20 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा. जी हां, इसका मतलब ये है कि वोटिंग की स्याही दिखाने वाले लोगों को कई रेस्टोरेंट में 20 और 21 मई को डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आपने भी वोट डाला है तो डेमोक्रेसी डिस्काउंट ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ की मदद से कम पैसे में बाहर खाने का लुफ्त उठा सकते हैं.