
33 ग्राम वजन, हथेली से छोटा साइज… जानिए इंडियन आर्मी के ब्लैक हॉर्नेट नैनो ड्रोन के बारे में जो आतंकियों को उनके बिल में घुसकर खोज निकालेगा!
आपने देखा होगा कि कैसे इजरायल माइक्रो ड्रोन का इस्तेमाल करके अपने दुश्मनों का खात्मा करता है. कीट के आकार के इस तरह के ड्रोन से इजरायल ने दूसरे देशों में भी ना केवल अपने लक्ष्यों को साधा बल्कि दुश्मन का खात्मा करने के लिए भी यह अहम साबित हुए हैं. भारतीय सेना ने भी इजरायल जैसी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ‘आज तक’ ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की इकाइयों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथेली के आकार के ड्रोन “ब्लैक हॉर्नेट” का जायजा लिया.
