WORLD BICYCLE DAY : आज विश्व सायकिल दिवस है लोगों को साइकिल चलाने के प्रति जागरुक करें

Spread the love

4th पिलर्स डेस्क

आज विश्व सायकिल दिवस है , अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आज के दिन को विश्व साइकिल दिवस घोषित किया था पोलिश-अमेरिकी समाज विज्ञानी और साइकिलिंग के समर्थक प्रोफेसर लेस्ज़ेक सिबिल्स्की ने इस विचार का प्रस्ताव रखा था इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सभी 193 सदस्य देशों ने स्वीकार किया और इस प्रकार विश्व सायकिल दिवस अस्तित्व में आया .सायकिल यातायात का एक सुगम साधन है और गाँव की पगडण्डी से लेकर शहर की सड़कों और गलियों तक पहुँचने का उत्तम साधन है . सायकिल चालन न केवल एक बेहतरीन व्यायाम है बल्कि सायकिल पर्यावरण की मित्र भी है इससे किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं होता .

नीदरलैंड्स को दुनिया का बाइसिकल कैपिटल भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की जनसंख्या केवल 170 लाख है, लेकिन यहां साइकिलों की संख्या 2 करोड़ है. यानी प्रति व्यक्ति एक साइकिल से भी ज्यादा. प्रतिशत के हिसाब से सायकिल का प्रयोग करने वाले शीर्ष 10 देशों का प्रतिशत इस प्रकार है नीदरलैंड में 99 प्रतिशत आबादी सायकिल का इस्तेमाल करती है , उसके बाद डेनमार्क का क्रम आता है जहाँ आबादी का 81 प्रतिशत हिस्सा रोज़मर्रा के कामों के लिए सायकिल का प्रयोग करता है

सायकिल का प्रयोग करने वाले कुछ अन्य देशों का विवरण इस प्रकार है : जर्मनी 75 प्रतिशत , स्वीडन 64 प्रतिशत, नॉर्वे 61 प्रतिशत , फ़िनलैंड 60 प्रतिशत , जापान 57 प्रतिशत , स्विट्ज़रलैंड 49 प्रतिशत,बेल्जियम 48 प्रतिशत , और चीन 37 प्रतिशत .कई देशों में सायकिल चलाने के लिए अलग से मार्ग निर्धारित हैं और अपने शहर को प्रदूषण रहित करने के लिए अनेक नगर पालिकाएं लोगों को बहुत मामूली कीमत पर किराये पर सायकिल उपलब्ध करवा रही हैं . दुनिया की कुछ बेहद प्रसिद्द सायकिल दौड़ों का परिचय इस प्रकार है

पेरिस-रूएन1869 के नवम्बर माह में आयोजित, यह पहली साइकिल रेस थी जिसके तहत दो शहरों के बीच की दूरी तय की गयी थी । इसके विजेता थे प्रसिद्ध ब्रिटिश साइकिल चालक जेम्स मूर जिन्होंने ये दूरी 10 घंटे और 45 मिनट में 123 किमी तय की थी । पेरिस-नीस – इस दौड़ को “रेस टू द सन” के नाम से भी जाना जाता है और इसकी शुरुआत 1933 में हुई थी आजयह यू.सी.आई विश्व रैंकिंग का हिस्सा है। इस दौड़ के पहले विजेता थे बेल्जियम के साइकिल चालक अल्फोंस शेपर्स

टूर डी फ्रांस – दुनिया की सबसे प्रसिद्ध बहु चरणीय स्पर्धा है और तीन यूरोपीय ग्रैंड टूर्स में से एक है । इसकी शुरुआत 1903 में हुई थी और तब से अब तक इसे 100 से अधिक बार आयोजित किया जा चुका है , इस स्पर्धा में सायकिल चालाक को 23 दिनों में 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है ।

गिरो डी’इटालिया – समाचार पत्र ला गज़ेटा डेलो स्पोर्ट की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए 1909 में ये दौड़ शुरू की गयी थी बहु-चरणीय दौड़ टूर डी फ्रांस के बाद , ये दूसरी सबसे कठिन दौड़ मानी जाती है। इस दौड़ का कोई निश्चित मार्ग नहीं है, लेकिन यह आमतौर पर मई के अंत या जून की शुरुआत में 23 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाती है।
वुएल्टा ए एस्पाना – सायकिल दौड़ के लिए 1935 में इस तीसरे प्रसिद्ध यूरोपीय ग्रैंड टूर , टूर-डी-फ्रांस और गिरो डी’इटालिया की शुरुआती सफलताओं के बाद शुरू किया गया था इसे 70 से अधिक बार आयोजित किया जा चुका है गया था . इस दौड़ के पहले विजेता थे बेल्जियम के साइकिल चालक गुस्ताफ डेलूर
टूर डी सुइस – 1933 में आरम्भ हुई यह स्विटजरलैंड की सबसे प्रसिद्ध साइकिल रेस है जिसके पहले विजेता थे ऑस्ट्रियाई साइकिल चालक मैक्स बुल्ला

क्रिटेरियम डु डौफिने – 1947 में आरंभ हुई ये फ्रांसीसी सड़क साइकिल दौड़ है जो डौफिने क्षेत्र में 8 चरणों में चलती है, यह दौड़ भी यू.सी.आई विश्व रैंकिंग का हिस्सा है.

रोड साइकिलिंग खेल प्रतियोगिताएं शुरू से ही ओलंपिक का हिस्सा रही हैं 1896 में एथेंस में आयोजित पहले आधुनिक ओलंपिक आयोजन में, पाँच ट्रैक इवेंट और एक रोड रेस आयोजित की गई थी . पुरुषों और महिलाओं के लिए ओलंपिक साइकिलिंग एक खेल है। राष्ट्रमंडल खेलों में भी पुरुष और महिला दोनों ही ट्रैक और रोड साइकिलिंग स्पर्धाओं की विस्तृत श्रृंखला में भाग ले सकते हैं।

साइकिल दो शताब्दियों से ज़्यादा समय से मौजूद है। पहली साइकिल, “डैंडी हॉर्स” का आविष्कार 19वीं सदी की शुरुआत में हुआ था। तब से, साइकिलों में काफ़ी बदलाव आया है और वे कई लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं। सायकिल का इतिहास 2 सौ साल से अधिक पुराना है और अपने वर्तमान स्वरुप को पाने में इसने कई उतार चढ़ाव देखे . 2 सौ साल गुज़र जाने के बाद भी सायकिल का महत्त्व कम होने के बदले और बढ़ा है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *