Alia Bhatt Jr. NTR: बॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. (Alia Bhatt) की साल 2022 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’, ‘RRR’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ शामिल हैं. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज होने से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुकी है. ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt Interview) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ नई फिल्म करने के बारे में सोच रही हैं. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि वह अभी इस बात को कंफर्म नहीं कर सकती हैं लेकिन जूनियर एनटीआर (Jr NTR New Movie) के साथ नई फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है. आलिया ने कहा, वह उनके साथ एक और फिल्म करना पसंद करेंगी. एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की तारीफ करते हुए कहा, वह काफी टैलेंटेड है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को बेस्ट बॉयफ्रेंड एवर बताया है. एक्ट्रेस ने रणबीर (Ranbir Kapoor Girlfriend) की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, वह बहुत प्यारे हैं, वह अच्छे से सुनते और समझते हैं और वह काफी मजाकिया भी हैं. आलिया ने साथ ही कहा, रणबीर (Ranbir Kapoor) हमेशा एंटरटेन करते रहते हैं.