प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय जापान दौरा भारत-जापान संबंधों में नया अध्याय जोड़ गया. इस दौरान जापान ने अगले 10 वर्षों में भारत में 10 ट्रिलियन येन के निजी निवेश का वादा किया है . बुलेट ट्रेन यात्रा से लेकर ऐतिहासिक समझौतों तक… पीएम मोदी की इस यात्रा ने दोनों देशों की साझेदारी को अगले दशक तक के लिए मज़बूत कर दिया है . जापान में पीएम मोदी ने अपने समकक्ष प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से मुलाकात की और साथ ही वहां की प्रौद्योगिकी, उद्योग और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.

PM मोदी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन चार फैक्ट्रियों का दौरा किया, जिनमें से एक में भारत के लिए शिंकानसेन बुलेट ट्रेन का प्रोटोटाइप तैयार हो रहा है. पीएम ने सेमीकंडक्टर निर्माण का भी जायज़ा लिया और इसमें भविष्य में भारत के साथ जापान की साझेदारी पर भी उन्होंने चर्चा की.
पीएम मोदी अपने साथ जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और उनकी पत्नी के लिए खास तोहफे भी लेकर गए थे. इशिबा को मोदी ने आंध्र प्रदेश के मूनस्टोन और चांदी से बना रामेन बाउल्स विद चॉपस्टिक्स सेट दिया. वहीं उनकी पत्नी को कश्मीर की हाथ से बुनी पश्मीना शॉल भेंट की टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन में सफर किया. इस दौरान उन्होंने तकनीक से जुड़ी जानकारी भी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के कई लोगों से भी मुलाकात की और उनका अभिवादन किया.
PM मोदी ने टोक्यों में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की इस दौरान भारतीय राज्यों और जापान के प्रांतों के बीच तकनीकी खोज, निवेश, स्किल्स और स्टार्टअप पर बात हुई. जापान ने कहा कि वह भारत में अगले 10 साल में 10 ट्रिलियन येन का निवेश करेगा. दोनों देशों ने तकनीक, रक्षा, एआई, डिजिटल पार्टनरशिप, सेमीकंडक्टर और दुर्लभ खनिज पर भी आपसी सहयोग को सहयोग बढ़ाने पर सहमती प्रकट की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से चीन के दौरे से शानदार वापसी हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दो दिवसीय जापान दौरा पूरा कर चीन के लिए रवाना हो गए जहाँ वे चीन के तियानजिन शहर में आयोजित होने वाले एससीओ सम्मेलन में भाग लेंगे…पीएम मोदी कल चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से भेंट करेंगे . सोमवार को पीएम मोदी के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलने की पूरी उम्मीद है. पीएम मोदी 7 साल बाद चीन की यात्रा पर गए हैं चीनी मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर लोग प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की टैरिफ धमकियों के खिलाफ कड़े रुख की तारीफ़ कर रहे हैं. कई नामी आखबारों ने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की आलोचना की है और यर लिखा है कि , भारत पर चीन से ज्यादा टैरिफ़ लगाकर उन्होंने 25 साल की राजनयिक सम्बन्ध बिगाड़ लिए हैं .







