पुलिस सिस्टम में इनोवेशन और कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए मशहूर छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस भोजराम पटेल का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आशुतोष राणा ने उनको लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है और उनकी जमकर तारीफ की है।
इसकी जानकारी आशुतोष राणा तक पहुंची तो उन्होंने एक्स पर आईपीएस भोजराज पटेल को टैग करते हुए लिखा कि ‘श्रीयुत भोजराम जी, आप जैसे युवा अधिकारी की लगन, परिश्रम, ध्येय और लक्ष्य के प्रति अच्युत निष्ठा मुझ जैसे हजारों व्यक्तियों में उत्साह का संचार करते हैं। आपकी सहृदयता का आदर करता हूं, अपने भावक्षेत्र में स्थान देने के लिए हार्दिक धन्यवाद जय हिन्द जय भारत।’
आईपीएस भोजराम पटेल और अभिनेता आशुतोष राणा के बीच संवाद का ये अनूठा प्रकरण अब लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। आपको ये भी बता दें कि मूल रूप से रायगढ़ के रहने वाले भोजराम पटेल ने शिक्षाकर्मी की नौकरी करते हुए यूपीएससी क्रैक की है। एक किसान के बेटे से आईपीएस बनने का उनका सफर प्रेरणादायक है। भोजराम पटेल कहते हैं कि ‘चुनौतियों को मात देने के लिए लगन और मेहनत जितनी जरूरी है, उससे भी अधिक जरूरी है एक बड़ी सोच। फिर चुनौती पेट भरने की हो तो संघर्ष और भी बड़ा हो जाता है। लेकिन सोच बड़ी हो तो तमाम संघर्ष अंत में छोटे पड़ जाते हैं।’
आशुतोष राणा के इस पोस्ट के बाद भोजराम पटेल ने भी उन्हें धन्यवाद करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा कि ‘अभिनय के प्रति आपका समर्पण हमेशा मुझे प्रेरित करता रहा है कि मैं भी एकाग्रचित होकर कुछ बेहतर अपने जीवन में करूं। आईपीएस की भूमिका में पूरी तरह उतरकर जनता की सेवा करने की प्रेरणा आपके शानदार अभिनय से ही मिली है।’