- शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में इंटरनल क्वालिटी असेसमेंट सेल द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती पुष्पा किस्पोट्टा के मार्गदर्शन और आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी श्रीमती शेफाली मिश्रा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।
महिलाओं को जीवन के हर क्षेत्र में पारिवारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक क्षेत्र में अधिकारों के प्रति जागरूक होने की बात कही। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी ने कार्यक्रम के सभी सूत्रधारों का परिचय कराते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।
“समानता का अधिकार पाए। हर महिला अब जाग जाए।।”
- नारी शक्ति की महिमा को उद्भासित करते हुए विभिन्न नारों का उद्घोष हुआ ।
- अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्री संजय तिवारी, श्री पुरुषोत्तम ठाकुर, श्रीमती वेंकट, श्रीमती संध्या साहू, श्रीमती सिंह उपस्थित रहे। महाविद्यालय के समस्त आचार्य एवं एस.सी.ई.आर.टी. से दीपा दास उपस्थित रही।