ऑपरेशन सिंदूर: PAK को चकमा देने के लिए भारतीय जेट्स ने अपनाई ये खास टेक्नीक… अमेरिकी फाइटर पायलट का खुलासा

Spread the love

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के पांच जेट गिराए. जिसमें राफेल भी था. लेकिन पूर्व अमेरिकी पायलट रयान बोडेनहाइमर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को चकमा दिया.
भारतीय वायुसेना ने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताओं के जरिए पाकिस्तानी वायुसेना को ऐसा धोखा दिया कि हमेशा याद रखेंगे. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को ऐसा चकमा दिया कि उसकी सारी पोल खुल गई. इस ऑपरेशन ने भारतीय वायुसेना (IAF) की उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध(Electronic Warfare – EW) रणनीतियों को दुनिया के सामने ला दिया.

पूर्व अमेरिकी F-15E स्ट्राइक ईगल और F-16 थंडरबर्ड पायलट रयान बोडेनहाइमर ने IAF की रणनीतियों को “अब तक का सबसे बेहतरीन स्पूफिंग और डिसेप्शन” (भ्रम और धोखा) बताया. उन्होंने इस सफलता का श्रेय राफेल जेट के X-गार्ड जैमिंग डिकॉय और SPECTRA EW सूट को दिया, जिसने पाक की PL-15E मिसाइलों को धोखा दिया …

उन्होंने इस सफलता का श्रेय राफेल जेट के X-गार्ड जैमिंग डिकॉय और SPECTRA EW सूट को दिया, जिसने पाक की PL-15E मिसाइलों को धोखा दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *