एशिया कप 2023 में लगातार बारिश का कहर जारी है. भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रविवार (10 सितंबर) को पूरा नहीं हो सका. यह मैच अब रिजर्व डे (11 सितंबर) में खेला जा रहा है, मगर बारिश का खतरा बना हुआ है. यदि यह मैच रद्द होता है, तो भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए मुश्किलें
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला फंसता नजर आ रहा है. यह मुकाबला कोलंबो में 10 सितंबर को होना था, लेकिन
बारिश के कारण मैच बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. ऐसे में अब यह मुकाबला रिजर्व डे में यानी आज (11 सितंबर) को पूरा कराया जा रहा है.
मगर यहां भी मामला बारिश के कारण बिगाड़ने का डर बना हुआ है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण करीब डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ. मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 356 रन बना दिए.