
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। मैच में विराट कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक लगाया। इस मैच में कोहली ने 14 हज़ार रन भी पूरे किए। दुबई में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 242 रनों का पीछा करने उतरी और इसने 42 ओवर और तीन गेंदों में ही लक्ष्य पा लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. टीम में जीत के हीरो विराट कोहली और फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. कोहली ने शतक जड़ा. जिसकी बदौलत टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया. मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बोर्ड पर सेट किए और 242 रन का टारगेट रखा. जिसको टीम इंडिया ने 6 विकेट रहते हासिल किया. वहीं विराट के वनडे में अब 14 हजार रन हो गए हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पहली गेंद से ही शानदार लय में नजर आई. कप्तान रोहित और गिल ने टीम के लिए मजबूत नींव रखी. हालांकि इस जोड़ी में रोहित 20 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं गिल मैदान पर जमें रहे. जिन्होंने 46 रन लगाए. जहां से टीम के लिए नंबर 3 पर विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेलते हुए मैच को बरकरार रखा और शतक जड़ा. खिलाड़ी ने 100 रन की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही विराट कोहली ने वनडे में एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. विराट के वनडे में अब 14 हजार रन हो गए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
