FOURTHPILLARSNEWS 07.12.2025

भारत और रूस ने रक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया से जुड़े क्षेत्रों में 16 समझौते किए हैं। नई दिल्ली में 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उपस्थिति में यह समझौते हुए। इसके बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत-रूस मैत्री वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की शक्ति प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने आतंकवाद का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता दोहराई और संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया।







