IND vs AUS 3rd T20 Playing 11: सूर्या अपनाएंगे टी20 में वर्ल्ड कप वाला ‘फॉर्मूला’, तीसरे टी20 में ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Spread the love

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (28 नवंबर) को 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस दौरान इस मैच की प्लेइंग में क्या कोई बदलाव हो सकता है, इस पर सभी की नजरें रहेंगी.

India vs Australia T20 series 2023 3rd Match Playing 11: ODI वर्ल्ड कप चैम्प‍ियन बन चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ टी20 सीरीज में फ‍िलहाल पर नजर आ रही है. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में जब टीम इंडिया आज खेलने के लिए गुवाहाटी में उतरेगी, तो टीम इंडिया इस सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी

विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. अर्शदीप सिंह और प्रस‍िद्ध कृष्णा दोनों की ही इकोनॉमी रेट दोनों ही मैचों में 10 से ऊपर का रहा है.ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब रहेगा. क्योंकि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले केवल टीम इंडिया को 9 टी20 मैच खेलने हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन स्तरीय रहे, इस बात के बारे में कप्तान सूर्यकुमार जरूर सोच रहे होंगे. पहले टी20 में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 2 विकेट से तो दूसरे मैच में 44 रनों से हराया था.

वैसे एक बड़ा सवाल है टीम इंड‍िया ने भले ही इस सीरीज में दो मैच जीते हों, लेकिन अब भी तेज गेंदबाज उतना व‍िश्वसनीय नहीं रहे हैं. टीम इंडिया की 2023 वर्ल्ड कप के दौरान की रणनीति पर गौर किया जाए तो प्लेइंग 11 को लेकर ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है. टीम के प्लेइंग 11 में वही ख‍िलाड़ी खेलने उतरे,जो शुरुआत से खेल रहे थे.
मोहम्मद शमी को भी वर्ल्ड कप में भी मौका तब मिला, जब हार्द‍िक पंड्या इंजर्ड हुए और शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन औसत रहा. ऐसे में यही टी20 सीरीज के लिए आज सीरीज के लिए आज होने वाले मैच में भी दिख सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *