नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है।
भारत ने रोहित शर्मा (46 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में शुक्रवार को छह विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने आठ ओवर में 91 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित की टीम ने 7.2 ओवर में हासिल कर लिया
जब लोकेश राहुल (10), विराट कोहली (10), सूर्यकुमार यादव (शून्य) और हार्दिक पांड्या (09) बड़ा योगदान देने में असफल रहे तब रोहित ने कदम आगे बढ़ाया और 20 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों के साथ 46 रन की कप्तानी पारी खेली।
भारत को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिये थे और क्रीज पर नए-नए आए दिनेश कार्तिक ने एक छक्के के बाद एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस जीत के साथ भारत ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक T2O जीत के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने पिछले साल 20 मुकाबले जीते थे, जबकि भारत की इस साल ये 20वीं जीत है।