छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का केंद्रीय शिक्षा मंत्री और स्कूल भवन का PM मोदी करेंगे उद्घाटन, इतने स्कूल होंगे अपग्रेड PM Sri Yojana: छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ कल 19 फरवरी को होगा. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान छत्तीसगढ़ पहुंच इसका शुभारम्भ करेंगे.
इसके लिए सोमवार को वे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. यह कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के महराजपुर स्थित नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.
211 स्कूलों का हुआ है चयन बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन पहले चरण में किया गया है.
इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन और बृजमोहन अग्रवाल केन्द्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत सहित अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.