Janjgir–Champa: बोरवेल में फंसे राहुल तक पहुंचाया जा रहा ऑक्सीजन , और केले

Spread the love

  • 18 घंटे से रेस्क्यू जारी है
  • मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव की घटना
  • NDRF सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम तैनात
  • सीएम बघेल ने बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को शीघ्रता से हर आवश्क कार्यवाही करने के सीएम भुपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं। मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद है और वहां बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी है।

ग्राम पिहारिद में 10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है। वहां बिलासपुर आईजी श्री रतनलाल डांगी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बोरवेल में फसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कटक और बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। कोरबा, रायगढ़ से भी मशीने मंगाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। आस-पास के एरिया में बेरिकेडिंग कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों और एम्बुलेंस की टीम तैनात की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर अतिरिक्त रखा गया है। बच्चे की गतिविधियों की पूरी नज़र सीसीटीवी से रखी जा रही है।

कलेक्टर सहित अधिकारी सीसीटीवी के जरिए नजर रखे हुए हैं। बच्चे को खाने के लिए दिया गया है। एनडीआरएफ से मयंक श्रीवास्तव और उनकी टीम रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। बच्चे तक खाद्य सामग्रियां भेजी जा रही है। केला, फ्रूटी सहित अन्य खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। बीच-बीच में बच्चे के परिजनों से उनकी बातचीत कराई जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं। पाइप से ऑक्सीजन पहुचाई जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तैनात है। मेडिकल एम्बुलेंस और आपातकालीन चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *