मध्यप्रदेश: भोपाल में 12 से 14 साल के 86 हजार बच्चों में से 27, 502 यानी 32 फीसद को कोरोेनारोधी टीका की पहली डोज लग चुकी है। इन्हें दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
प्रदेश में 30 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इनमें 11 लाख 47 हजार को टीका लग चुका है। बता दें कि पूरे प्रदेश में 23 मार्च से 12 से 14 साल तक के बच्चों को टीका लगाने की शुरुआत हुई है।भोपाल में पहले दिन 11,000 बच्चों को टीका लगाया गया था जो एक दिन में सर्वाधिक है। अब हर दिन औसतन 5000 से 6000 बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। भोपाल के जिल के सभी स्कूलों को जिम्मेदारी दी गई है कि उनके यहां जो बच्चे अध्ययनरत हैं उन्हें टीका लगवाएं। हर दिन करीब 200 स्कूलों को टीकाकरण केंद्र बनाया जा रहा है। इसके अलावा जेपी अस्पताल, गांधी मेडिकल कॉलेज, एम्स, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार और बैरसिया आज अस्पतालों में टीका लगाया जा रहा है अस्पतालों या आसपास के किसी भी स्कूल में टीका लगवा सकता है। अभिभावकों को यह जरूर ध्यान रखना होगा कि बच्चे को खाली पेट टीका लगवाने के लिए नहीं भेजें। उन्होंने बताया कि अभी तक कहीं से भी टीका लगाने के बाद दुष्प्रभाव की सूचना नहीं आई है।