ताज़ा जानकारी Imran Khan पर हमला, एक की मौत, उनकी पार्टी ने पीएम शहबाज सहित तीन लोगों को इस हादसे का जिम्मेदार बताया..

Spread the love

70 वर्षीय इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं। यह ताज़ा जानकारी जियो टीवी के फुटेज के हवाले से आई है अब तक का बहुत बड़ा अपडेट माना जा रहा है।

इमरान खान की पूर्व पत्नी ने हमले के बाद हालत स्थिर होने पर राहत व्यक्त की इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने गुजरांवाला में पीटीआई के लंबे मार्च के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पर हमले को नाकाम करने वाले व्यक्ति की प्रशंसा की और डॉ. फैसल सुल्तान द्वारा पीटीआई अध्यक्ष की हालत स्थिर होने के बाद राहत का संकेत दिया। इमरान खान की “हत्या के प्रयास” के बाद उनके सुरक्षित और स्थिर होने की घोषणा के बाद गोल्डस्मिथ ने ट्वीट कर हमलावर को पकड़ने वाले व्यक्ति के प्रति अपने बेटों की तरफ से आभार व्यक्त किया। गोल्डस्मिथ ने ट्वीट किया, जिस खबर को सुनकर हम डर गए थे… भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हैं। और उनके बेटों की ओर से उस वीर व्यक्ति को धन्यवाद, जिसने बंदूकधारी से मुकाबला किया।”

इमरान पर हमले के पीछे पीएम शहबाज, गृहमंत्री सनाउल्लाह, मेजर जनरल फैसल का हाथ: असद उमर
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री और सेना के एक जनरल ने उनकी हत्या की कोशिश की नाकाम साजिश रची। इमरान के करीबी सहयोगी और पीटीआई के वरिष्ठ नेता असद उमर ने एक वीडियो जारी कर यह आरोप लगाया। असद उमर ने अपने बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष इमरान खान ने तीन संदिग्धों का नाम लिया है, जो आज के हमले के पीछे हो सकते हैं। असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने हमें फोन किया और अपनी ओर से देश को यह संदेश देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि तीन लोग- प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर उन पर हमले की साजिश में शामिल थे। हालांकि गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार जांच में हर तरह का सहयोग देने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *