रायपुर में गैर कानूनी ब्लैक ग्लास फ़िल्म लगाए घूमते दिखाई दिया हर चौथा पांचवां चौपहिया वाहन

Spread the love

राजधानी रायपुर में हर चौथा पांचवां चौपहिया वाहन खिड़की पर गैर कानूनी ब्लैक ग्लास फ़िल्म लगाए घूमते दिखाई देता है और कार्यवाही सिर्फ 445 वाहनों पर…?

RTI सूचना के अधिकार के तहत मैनें पूछा था कि वर्ष 2024 के जनवरी, फरवरी,मार्च एवं अप्रैल माह की 20 तारीख़ तक चार पहिया वाहनों शीशे पर ब्लैक फ़िल्म लगे होने के चलते कार्यवाही की गयी है..? इसके संदर्भ में यह जवाब आया है।

कुणाल शुक्ला (सोशल एंड RTI एक्टविस्ट)
रायपुर,छग।
9926555050
9827151166

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *