उपयोगी टिप्पणी–life style
कई बार हम मोबाइल में मैमोरी space से अनावश्यक या अनुपयोगी फोटोस् या रील्स को डीलिट कर उसे खाली करना चाहते हैं। पर व्हाट्स से डीलिट करने के बाद भी memory space खाली नहीं होता है। क्यों कि इसका मुख्य कारण है कि,व्हाट्स एप से डीलिट की गई रील्स या फोटोस् दो-तीन और जगहों पर जमा होते रहते हैं।


(1) पहले व्हाइट्स एप से अवांछनीय या अनुपयोगी फोटो या रील डीलिट करें।
(2) फोटो गैलरी में जाइये यहां फिर से उन्हीं फोटोस् या रील को एक एक कर फिर डीलिट करें। या all delete option पर जाकर सभी फोटोस् और रील डीलिट करें।
(3) अभी भी मैमोरी स्पेस खाली नहीं हुआ है। जो भी व्हाट्स एप और फोटो गैलरी से डीलिट किया गया होता है। वो
‘Collection’ और ‘Trash’
स्पेस में जमा हो जाता है।
(4) अतः फोटो गैलरी में जहां भी collection लिखा है वहां टच कर अंदर जाएं। यहां स्क्रीन पर एक जगह डीलिट बाक्स के साथ Trash लिखा होता है।
(5) यहां टच कर trash में जाएं। यहां वो सारे फोटोस् और रील दिख जाएंगे जो, व्हाट्स एप,फोटो गैलरी से डीलिट किए जा चुके थे।
(6) Trash में नीचे एक जगह option आता है। All delete का इसे टच करने से सारे अनावश्यक फोटोस् और रील्स डीलिट हो जाएंगे।
(7) अब कहीं जाकर आप मान सकते हैं कि जीबी डाटा का मैमोरी स्पेस खाली हुआ।