किंग कोहली का स्पेशल सेलिब्रेशन,दिल जीत लेगा अनुष्का-वामिका का रिएक्शन, कोहली की शानदार पारी को देख…

Spread the love

मां अनुष्का से साथ पापा को किया चीयर
विराट ने 63 गेंद में अपने वनडे करियर का 64वां अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने जैसे पचासा जड़ा कैमरे की नजरें ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़ गईं। अनुष्का काले रंग की ड्रेस में और उनकी बेटी बेबी पिंक ड्रेस में दो चोटी किए नजर आईं। विराट ने भी बेटी को मैदान से प्यार भेजा। इसे विडम्बना कहा जाएगा कि भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान विराट कोहली को एक टेस्ट सीरीज के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोडऩे की घोषणा करनी पड़ी। विराट कोहली की उपलब्धियों को देखते हुए वह शानदार और सम्मानजनक विदाई के हकदार थे। बीसीसीआइ से तनातनी के कारण वह इससे वंचित रहे। मैदान में भले आप बड़े धुरंधर क्यों न हो, सत्ता से टकराव महंगा साबित होता है, कोहली की इस घोषणा से यह फिर साबित हो गया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन वनडे में विराट कोहली का क्लास देखने को मिला है. कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा हमेशा पेश किया है ,उनकी इसी ऐडा पर फ़िदा है अनुष्का और अब उनकी नन्ही परी वामिका

कोहली की शानदार पारी को देखने के लिए उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी मौजूद थीं. कोहली के 50 रन बनाते ही अनुष्का ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया जो यकीनन अट्रेक्शन का केंद्र रही

कहते है……हर कहानी का कोई न कोई अंत होता है। इस लिहाज से भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी के युग का अंत भी एक सच्चाई है। और नए आगाज़ का बिगुल है क्योंकि वो खामोश बैठने वालें में से नही अफसोस की बात यह है कि कप्तानी की यह कहानी खट्टी मीठी प्रसंगों के साथ खत्म हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *