बूस्टर डोज नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को वेतन के लिए मुश्किल पेश आने वाली है….

Spread the love

छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को फिर प्रदेश में

मिले। कुल टेस्ट 47 हजार 124 हुए। इस तरह पॉजिटिविटी रेट 10.67 प्रतिशत रहा। फिर सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले। इनकी संख्या 1 हजार 183 रही। मौत के आंकड़े में कमी दिखाई दी। शुक्रवार को प्रदेश में कुल 8 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। इसमें 2 मौतें बस्तर में हुई।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से जांच सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे। मरीजों की पहचान हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का फोकस जांच का दायरा बढ़ाने की ओर है। बीते सप्ताह 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच 3 लाख 44 हजार 870 सैंपलों की जांच की गई । प्रदेश भर में इस वक्त रोजाना औसतन 49 हजार 267 सैंपलों की जांच की जा रही है। पिछले महीने ये एवरेज 20 हजार 256 था। दिसम्बर के मुकाबले जवनरी में करीब ढाई गुना ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है।

CM ने दिए ऑडिट के निर्देश
एक दिन में 15 मरीजों की मौत से सरकार के कान खड़े हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला से बात कर चिंता जताई है।

थमता दिख रहा है संक्रमण को भी चेतावनी रोज मिल रहे मरीजों के लिहाज से संक्रमण थमता दिख रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर में 52 हजार 411 सैंपल लिए गए। वहीं 5 हजार 649 नए लोगों में संक्रमण की पहचान हुई। इस मान से संक्रमण दर 10.78% बना हुआ है। 19 जनवरी को 54 हजार 600 सैंपल पर 5 हजार 625 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। यानी उस दिन संक्रमण दर 10.30% रहा। 18 जनवरी को संक्रमण दर 11.17% थी। वहीं 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ की औसत संक्रमण दर 12.02% थी। वहीं 68% लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। प्रदेश में 15 से 18 साल के 55% से अधिक किशोरों को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। जिससे सभी को राहत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *