

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम ने 17 मई 2024 को मुख्यालय छत्तीसगढ़ और ओडिशा उप क्षेत्र (कोसा) और नया रायपुर सैन्य स्टेशन का दौरा किया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के अमर शहीद लेफ्टिनेंट राजीव पांडेय, वीर चक्र (मरणोपरांत : ऑपेरशन पवन श्री लंका ) तथा कर्नल विप्लव त्रिपाठी (मणिपुर राज्य में वर्ष २०२१ में हताहत) के गौरवान्वित अभिभावकों को आर्मी कमांडर द्वारा सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में सम्मिलित १०० से अधिक पूर्व सैनिको का आर्मी कमांडर ने अभिवादन किया एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी निरंतर सहभागिता की प्रशंसा की.

बस्तर जैसी दूर दराज़ स्थानों पर पूर्व सैनिको के कल्याण में कार्यरत विभिन संगठनों के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और आर्मी कमांडर को पूर्व सैनिको के कल्याण एवं पुनरुत्थान सम्बन्धी योजनाओ के संचालन सम्बन्धी जानकारी दी.

कार्यक्रम में लेफिटेन्ट जनरल अशोक जिंदल, पी वी स एम् , ऐ वी स एम् , वाई स एम् , (सेवा निवृत ) मेजर जनरल परमजीत सिंह दहिया, चीफ ऑफ़ स्टाफ, मध्य भारत एरिया, एयर कमोडोर फेलिक्स पिंटो , शौर्य चक्र , वायु सेना मैडल , कर्नल रजनीश, डी ऑय जी स टी ऍफ़ सहित अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी सम्मिलित हुए

जिन्होंने गणमान्य अतिथि को पूर्व सैनिको द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया.