देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी तक, सबने रक्षा बंधन का त्योहार अपने-अपने तरीके से मनाई. एक तरफ जहां पीएम मोदी ने छोटी-छोटी बच्चियों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाया. लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी स्कूली बच्चियों ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को भी स्कूली बच्चियों ने राखी बांधकर उनके साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. तस्वीर में सीएम योगी को एक छोटी बच्ची राखी बांधती नजर आ रही हैं.
इधर,वहीं राहुल गांधी को उनकी बहन प्रियंका गांधी ने राखी बांधी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की है. इसमें प्रियंका राहुल गांधी की कलाई पर राखी बांधती दिखाई दे रही हैं.