आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम न्यूजीलैंड अब भारत के दौरे पर है जिसमें वह 24 अक्टूबर से मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय महिला टीम में कुछ नए प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है।
भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के बीच जहां 24 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा तो इसी दिन दोनों देशों के महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी आगाज होगा। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने हाल में ही यूएई में खत्म हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था और अब वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने यहां आ गई हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है, जिसमें उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप काफी खराब रहा था, ऐसे में इस वनडे सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।
दोनों टीमों के बीच अब तक इस फॉर्मेट में कुल 54 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड की टीम 33 को अपने नाम करने में कामयाब हुई है तो वहीं भारतीय महिला टीम सिर्फ 20 मैच जीतने में कामयाब हो सकी। वहीं दोनों टीमों का भारत में रिकॉर्ड देखा जाए तो यहां पर खेले गए 18 वनडे मैचों में से टीम इंडिया ने 10 में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड टीम 8 मैच को जीतने में सफल रही है। ऐसे में इस वनडे सीरीज के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है।
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मैच 24 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी। वहीं इस सीरीज के बाकी 2 मैच 27 और 29 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेले जाएंगे। इस पूरी वनडे सीरीज का टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के चैनल 2 पर किया जाएगा। वहीं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट दोनों पर होगी।